जुड़िये हमारे साथ...................................

 सभी किसान भाइयों के लिए  

खेती के साथ-साथ व्यवसाय का सुनहरा अवसर !

जुड़िये औषधीय खेती विकास संस्थान से !
पंजीयन शुल्क मात्र 3100/- एक बार  

आइये हमारे प्रशिक्षण कैंप में जहाँ आपको मिलेगा औषधीय खेती को नजदीक से जानने का अवसर,क्या उगाये,कब उगाए ,कैसे उगाए , कितना कमाए,कैसे कमाए ,कहाँ बेचे ,कब बेचे , कैसे बेचे , साथ ही कृषि में आने वाली भविष्य की चुनौतियां और उनका समाधान , वो सब कुछ जो आपको कृषि और खेती किसानी के संबंध में जानना चाहिए !
और पाइये एक एकड़ के लिए एक औषधीय फसल का बीज !

साथ ही साक्षात फसलों का निरीक्षण,परीक्षण  करने का अवसर !
इन सब के साथ आपको मिलता है एक व्यावसायिक अवसर भी जिससे जुड़ कर स्वयं आप अपने आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रसस्त कर सकते है  जैसे :-
औषधीय खेती करवाने का अवसर,बागवानी  जैसे आम अमरुद एवं अन्य फलदार पौधो के विक्रय का अवसर, कृषि वानिकी से जुड़े प्रोजेक्ट जैसे अगरवुड, महोगनी,चन्दन आदि के पौधो के विक्रय का अवसर , जैविक नेनो स्प्रे फ़र्टिलाइज़र एवं बायो डायनेमिक खाद की मार्केटिंग, हेल्थकेयर से जुड़े उत्पाद की मार्केटिंग का अवसर, प्रोजेक्ट-25 के साथ जुड़ने का अवसर !

संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर जब आप अपनी खेती प्रारम्भ करते है और बतौर प्रशिक्षु आप अपनी पहली फसल तैयार करते है और उत्पादन संस्थान को बेचते है जिसके बदले संस्थान आपको आपकी फसल की कीमत अदा करती है और साथ ही दूसरी फसल का बीज निःशुल्क प्रदान करती है और आप एक के बाद एक समसामयिक नई फसलों का अनुभव प्राप्त करते जाते है !

इसी कड़ी में जब आप अपने क्षेत्र  में किसानो का एक ग्रुप बनाते है और उसका नेतृत्व करते है तब आपको संस्थान द्वारा आपके इस सहयोग का पूरा पारिश्रमिक दिया जाता है जिसके अंतर्गत अच्छे कमीशन लाभ के साथ साथ आपके और आपके परिवार के अच्छे एवं आर्थिक रूप से मजबूत भविष्य के लिए प्रति एकड़ ३ लाख से ३० लाख तक की आमदनी दे सकने वाली फैसले आपको निःशुल्क प्रदान की जाती है !
यह एक अवसर है जो ग्रुप से जुड़े किसान भाइयो को हम देना चाहते है !
जुड़िये हमारे साथ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इस विषय पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते है  8235862311
औषधीय खेती विकास संस्थान 
www.akvsherbal.com
सर्वे भवन्तु सुखिनः 


Comments

  1. जीतेंद्र किरार

    ReplyDelete
  2. जीतेंद्र किरार

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैमोमाइल की खेती

हर्रा

बहेड़ा