*सर्पगन्धा/शतावरी की नर्सरी तैयार करने की विधि*

*सर्पगन्धा की नर्सरी तैयार करने की विधि* 1.सबसे पहले खेत की अच्छी गहरी जुताई कर लेना चाहिए उसके बाद उसमे खाद गिरवा कर मिलवा देना चाहिए। फिर मिट्टी को बारीक करवाना होता है। 2. जुताई करवाने के बाद उसमे पुनः खाद मिलवाया जाता है। 3.चित्र क्रमांक 3 के अनुसार बेड का निर्माण किया जाता है और बेड को पानी लगा कर गिला कर लेना चाहिए जिससे कि उसमे भीतर तक नमी बनी रहे। (पानी आप अंत मे भी लगा सकते है।) 4.बेड पर आधा इंच गहरा और 2 इंच के अंतर पर हल्की लाइन बनाई जाती है। 5. उन्ही लाइनों में बीज़ ( 2 -2 इंच की दूरी पर ) रखा जाता है। 6.बीज़ रखने के बाद उसे रेत मिट्टी और खाद से भर देना चाहिए। 7.उसके बात बेड को पुआल से ढक कर पानी लगा देना चाहिए। *बीजोपचार*:- बीज़ की बोआई से पहले एक रात के लिए भिगो कर रख दें। सुबह उसी पानी मे 5% नमक मिला कर 2 घण्टे के।लिए बीज़ को पुनः भीगे रहने दे। बीज को निकल कर २ से ३ दिन तक जुट की बोरियो के ऊपर फैला दें और फिर ऊपर से भी एक जुट की बोरी से ढँक दें ,और ऊपर से पानी का छिड़काव हल्का हल्का करते रहे ! छिड़काव मात्र नमी बन...