औषधीय खेती एवम रोजगार की संभवानाएं

औषधीय खेती एवम रोजगार की संभावनाएं।

जैसा कि हम सभी जानते है कि समय बदल चुका है जहां कुछ साल पहले लोग अंग्रेज़ी दवाओं पर ही विश्वास करते थे वही आज भारत की मूल चिकित्सा एवम उपचार की विधा आयुर्वेद पर लोगो का विश्वास बढ़ गया हैं।


आज अनगिनत कंपनियां आयुर्वेद से जुड़े उत्पाद बना रही है। जिन्हें उत्पदों को बनाने के लिए कई प्रकार की जड़ी बूटियों की आवश्यकता होती है।जिसका मूल आधार वन संपदा रही है लेकिन आज चूंकि वन संपदा भी विलुप्ति के कगार पर है अतः औषधीय खेती ही एक मात्र विकल्प है जिसके सहारे न सिर्फ विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी औषधीय वनस्पतियों को बचाया जा सकता है अपितु उनकी खेती कर अच्छा लाभ भी कमाया जा सकता है।


अतः औषधीय खेती लाभ का एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।


चूंकि किसानों का एक बहुत बड़ा वर्ग औषधीय खेती के महत्व को समझ कर इसमें आ चुका है अतः निश्चित ही इसमें मार्केटिंग(विपणन),संग्रहण, प्रसंस्करण,संरक्षण के साथ साथ सप्लाई से जुड़े व्यापार, व्यवसाय की भी अपार संभावनाएं है।


अतः यदि आप ग्रमीण अंचल से जुड़े है,और आपकी जान पहचान किसानों से है तो आप एक अच्छे औषधीय खेती सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही मार्केटिंग,संग्रहण,प्रशिक्षण आदि के क्षेत्र में भी स्वयं के साथ साथ अन्य साथियो को भी रोजगार प्रदान करने में सहायक हो सकते है।


इस दिशा में *औषधीय खेती विकास संस्थान* इच्छुक लोगों की सहायता करते आ रही है,कई किसानों ने,और उनके पुत्रो ने हमसे हाथ मिलाया और सतत प्रशिक्षण के उपरांत एक अच्छे औषधीय कृषक एवम एक अच्छे औषधीय कृषि सलाहकार में रूप में स्थापित होते जा रहे है।


अतः हमसे जुड़े,जाने,सुने देखे और फैशला लें,और प्रारम्भ करे अपना एक स्वतंत्र करोबार,जिसमे फ़सल के लाभ के साथ साथ अन्य कई प्रकार के लाभ आप प्राप्त कर सकते है।


जरूरत है कि आप के अंदर एक  जस्बा हो,कुछ कर गुजरने की चाहत हो,तो हम सिखाएंगे आपको काम कारोबार,आप देंगे रोजगार।


बीज़/पौधे कहाँ मिलेंगे,फ़सल कब लगानी है,उत्पादन कहा  बेचना है,अधिक कीमत कहाँ मिलेगी, कैसे मिलेगी,कब मिलेगी, आदि सभी बातों के साथ आपको शिक्षित प्रशिक्षित करने की जिमेदारी हमारी,जुड़िये हमारे साथ,6 महीने की एक फ़सल के साथ। प्रशिक्षण शुल्क मात्र 3100/-


अब खेती करिये भी और करवाइए भी।


इस विषय पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते है  8235862311
औषधीय खेती विकास संस्थान 
www.akvsherbal.com
सर्वे भवन्तु सुखिनः 


Comments

Popular posts from this blog

कैमोमाइल की खेती

बहेड़ा

हर्रा