Distributorship
"डिस्ट्रीब्यूटर/प्रतिनिधि" के कार्य क्षेत्र
1) कृषक बंधुओ से मिलकर उन्हें औषधीय खेती के सम्बन्ध में जानकारी देना।
2) संस्थान के नियमानुसार अपने व्यवसाय को बढ़ाना।
3) संस्थान द्वारा निर्देशित फ़सलों को लगवाना ,परामर्श देना एवं परिपक्वता की अवस्था में उत्पादन के प्रसंस्करण में हमारे विशेषज्ञ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अंतर्गत कार्य को संपन्न करवाना ।
संस्थान की और से आपको दिया जाने वाला सहयोग:-
1) प्रशिक्षण
2) प्रचार सामग्री
3) प्रत्येक अनुबंध पर 10% तात्कालिक लाभ
4) उत्पादन / रकबा के लक्ष्य अनुसार अतिरिक्त लाभांश
5) उत्पादन खरीदी का अनुबंध
6) आपके क्षेत्र के इच्छुक कृषकों की जानकारी
7) अपने क्षेत्र के "डिस्ट्रीब्यूटरशिप/प्रतिनिधि" को सेवा में सहायता प्रदान करना।
"डिस्ट्रीब्यूटरशिप/प्रतिनिधि" लेने के नियम:-
1) 12500/- का शुल्क :- जिसके एवज मे संस्थान द्वारा वर्तमान में करवाये जा रहे औषधीय फ़सल की जानकारी दी जायेगी ।
2) "डिस्ट्रीब्यूटरशिप/प्रतिनिधि" का प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
इस प्रकार आप अपने क्षेत्र में औषधीय खेती विकास संस्थान के अंतर्गत एक अच्छे, सम्मानीय और लाभकारी व्यवसाय का लाभ पाते है।
आपके कार्य क्षेत्र की कोई सीमा नहीं है
और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
इस विषय पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते है 8235862311
औषधीय खेती विकास संस्थान
www.akvsherbal.com
सर्वे भवन्तु सुखिनः
Comments
Post a Comment