अकरकरा [Anacyclus pyrethrum]
आयुर्वेदिक ग्रंथों में खासकर मध्यकालीन ग्रंथों में इसे आकारकरभ नाम
से वर्णित किया गया है जिसे हिंदी में अकरकरा भी कहा जाता है।अंग्रेजी में
इसी वनस्पति का नाम पेलिटोरी है।इस वनस्पति का प्रयोग ट्रेडीशनल एवं
पारंपरिक चिकित्सकों द्वारा दांतों एवं मसूड़े से सम्बंधित समस्याओं को दूर
करने हेतु सदियों से किया जाता रहा है|
इस पौधे के सबसे अधिक महत्वपूर्ण भाग इसके फूल एवं जडें हैं।जब इसके
फूलों एवं पत्तियों को चबाया जाता है तो यह एक प्रकार से दाँतों एवं मसूड़ों
में सुन्नता उत्पन्न करता है। इसके फूल इसके सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं।यूँ
तो इसे मूल रूप से ब्राजील एवं अफ्रीका से आयी वनस्पति माना जाता है लेकिन
यह हर प्रकार के वातावरण चाहे वो उष्णता हो या शीतकालीन में उगने वाली
वनस्पति है।इस पौधे की विशेषता इसके फूलों का विशिष्ट आकार है जो कोन यानि
शंकु के आकार के होते हैं।पत्तियों का प्रयोग त्वचा रोग में भी किया जाता
है।
जानिए विभिन्न रोगों में अकरकरा से उपचार
1 पक्षाघात (लकवा) में अकरकरा :
अकरकरा की सूखी डण्डी महुए के तेल में मिलाकर मालिश करने से लकवा दूर
होता है।अकरकरा की जड़ को बारीक पीसकर महुए के तेल में मिलाकर मालिश करने से
पक्षाघात में लाभ होता है।अकरकरा की जड़ का चूर्ण लगभग आधा ग्राम की मात्रा
में शहद के साथ सुबह-शाम चाटने से पक्षाघात (लकवा) में लाभ होता है।
2 सफेद दाग (श्वेतकुष्ठ) में अकरकरा :-
अकरकरा के पत्तों का रस निकालकर श्वेत कुष्ठ पर लगाने से कुष्ठ थोड़े समय में ही अच्छा हो जाता है।
3 सिर के दर्द में अकरकरा:-
यदि सर्दी के कारण से सिर में दर्द हो तो
अकरकरा को मुंह में दांतों के नीचे दबायें रखें। इससे शीघ्र लाभ
होगा। बादाम के हलवे के साथ आधा ग्राम अकरकरा का चूर्ण सुबह-शाम सेवन करने
से लगातार एक समान बने रहने वाला सिर दर्द ठीक हो जाता है | अकरकरा को जल
में पीसकर गर्म करके माथे पर लेप करने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है।
4 दांत रोग में अकरकरा:-
अकरकरा को सिरके में घिसकर दुखते दांत पर
रखकर दबाने से दर्द में लाभ होता है। अकरकरा और कपूर को बराबर की मात्रा
में पीसकर नियमित रूप से सुबह-शाम मंजन करते रहने से सभी प्रकार के दांतों
की पीड़ा दूर हो जाती है।अकरकरा, माजूफल, नागरमोथा, फूली हुई फिटकिरी,
कालीमिर्च, सेंधानमक बराबर की मात्रा में मिलाकर पीस लें। इससे नियमित मंजन
करते रहने से दांत और मसूढ़ों के समस्त विकार दूर होकर दुर्गंध मिट जाती
है।
5 नपुंसकता (नामर्दी) होने पर में अकरकरा:-
अकरकरा का बारीक चूर्ण शहद में मिलाकर
शिश्न (पुरूष लिंग) पर लेप करके रोजाना पान के पत्ते लपेटने से शैथिल्यता
(ढीलापन) दूर होकर वीर्य बढेगा।अकरकरा 2 ग्राम, जंगली प्याज 10 ग्राम इन
दोनों को पीसकर लिंग पर मलने से इन्द्री कठोर हो जाती है। 11 या 21 दिन तक
यह प्रयोग करना चाहिए।
6 तुतलापन, हकलाहट में अकरकरा:-
अकरकरा और कालीमिर्च बराबर लेकर पीस लें।
इसकी एक ग्राम की मात्रा को शहद में मिलाकर सुबह-शाम जीभ पर 4-6 हफ्ते
नियमित प्रयोग करने से पूरा लाभ मिलेगा।अकरकरा 12 ग्राम, तेजपात 12 ग्राम
तथा कालीमिर्च 6 ग्राम पीसकर रखें। 1 चुटकी चूर्ण प्रतिदिन सुबह-शाम जीभ पर
रखकर जीभ को मलें। इससे जीभ के मोटापे के कारण उत्पन्न तुतलापन दूर होता
है।
7 पेट के रोग में अकरकरा :-
छोटी पीपल और अकरकरा की जड़ का चूर्ण बराबर
की मात्रा में पीसकर आधा चम्मच शहद के साथ सुबह-शाम, भोजन के बाद सेवन
करते रहने से पेट सम्बंधी अनेक रोग दूर हो जाते है।
8 दमा (श्वास) होने पर में अकरकरा :-
अकरकरा के कपड़छन चूर्ण को सूंघने से ‘वास
का अवरोध दूर होता है। लगभग 20 ग्राम अकरकरा को 200 मिलीलीटर जल में उबालकर
काढ़ा बनायें और जब यह काढ़ा 50 मिलीलीटर की मात्रा में शेष रह जाये तो
इसमें शहद मिलाकर अस्थमा के रोगी को सेवन कराने से अस्थमा रोग ठीक हो जाता
है।
9 हिचकी में अकरकरा :-
एक ग्राम अकरकरा का चूर्ण 1 चम्मच शहद के साथ चटाएं। हिचकी बंद हो जायगी |
10 बाजीकरण में अकरकरा:-
अकरकरा, सफेद मूसली और असगन्ध सभी को
बराबर मात्रा में लेकर पीस लें, इसे 1-1 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम एक
कप दूध के साथ नियमित रूप से लें।
11 गर्भनिरोध में अकरकरा :-
अकरकरा को दूध में पीसकर रूई लगाकर तीन दिनों तक योनि में लगातार रखने से 1 महीने तक गर्भ नहीं ठहरता है।
12 दिमाग को तेज करने के लिए में अकरकरा:-
अकरकरा और ब्राह्मी समान मात्रा में लेकर चूर्ण बनायें, इसको आधा चम्मच नियमित सेवन करने से बुद्धि तेज होती है|
13 जीभ के विकार के कारण हकलापन में अकरकरा :-
अकरकरा की जड़ के चूर्ण को कालीमिर्च व शहद
के साथ 1 ग्राम की मात्रा में मिलाकर जीभ पर मालिश करने से जीभ का सूखापन
और जड़ता दूर होकर हकलाना या तोतलापन कम होता है। इसे 4-6 हफ्ते प्रयोग
करें।
14 गले का रोग में अकरकरा :-
अकरकरा चूर्ण की लगभग 1 ग्राम का चौथाई
भाग से लगभग आधा ग्राम की मात्रा में फंकी लेने से बच्चों और गायकों
(सिंगर) का स्वर सुरीला हो जाता है। तालू, दांत और गले के रोगों में इसके
कुल्ले करने से बहुत लाभ होता है।
15 मुख दुर्गन्ध (मुंह से बदबू आने पर) में अकरकरा:-
अकरकरा, माजूफल, नागरमोथा, भुनी हुई
फिटकरी, कालीमिर्च, सेंधानमक सबको बराबर मिलाकर बारीक पीस लें। इस मिश्रण
से प्रतिदिन मंजन करने से दांत और मसूढ़ों के सभी विकार दूर होकर दुर्गन्ध
मिट जाती है।
16 हृदय रोग में अकरकरा :-
अर्जुन की छाल और अकरकरा का चूर्ण दोनों
को बराबर मिलाकर पीसकर दिन में सुबह और शाम आधा-आधा चम्मच की मात्रा में
खाने से घबराहट, हृदय की धड़कन, पीड़ा, कम्पन और कमजोरी में लाभ होता
है। कुलंजन, सोंठ और अकरकरा की लगभग 1 ग्राम का चौथाई भाग मात्रा को 400
मिलीलीटर पानी में उबालें, जब यह 100 मिलीमीटर की मात्रा में शेष बचे तो
उतारकर ठंडा कर लें। फिर इसे पीने से हृदय रोग मिटता है।
17 ज्वर (बुखार) होने पर अकरकरा :-
अकरकरा की जड़ के चूर्ण को जैतून के तेल
में पकाकर मालिश करने से पसीना आकर ज्वर उतर जाता है। अकरकरा 10 ग्राम को
200 मिलीलीटर पानी में काढ़ा बना लें। इस काढ़े में 5 मिलीलीटर अदरक का रस
मिलाकर लेने से सिन्नपात ज्वर में लाभ मिलता है।अकरकरा 10 ग्राम और चिरायता
10 ग्राम लेकर कूटकर पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में से 3 ग्राम चूर्ण
पानी के साथ लेने से बुखार समाप्त होता है।
18 खांसी में अकरकरा:-
अकरकरा का 100 मिलीलीटर का काढ़ा बनाकर
सुबह-शाम पीने से पुरानी खांसी मिटती है।अकरकरा के चूर्ण को 3-4 ग्राम की
मात्रा में सेवन करने से यह बलपूर्वक दस्त के रास्ते कफ को बाहर निकाल देती
है।
19 मंदाग्नि में अकरकरा :-
शुंठी का चूर्ण और अकरकरा दोनों की 1-1 ग्राम मात्रा को मिलाकर फंकी लेने से मंदाग्नि और अफारा दूर होता है।
20 शरीर की शून्यता और आलस्य होने पर अकरकरा :-
अकरकरा के 1 ग्राम चूर्ण को 2-3 पीस लौंग
के साथ सेवन करने से शरीर की शून्यता और इसकी जड़ के 100 मिलीलीटर काढ़े पीने
से आलस्य मिटता है।
21 गृध्रसी (सायटिका) में अकरकरा :-
अकरकरा की जड़ को अखरोट के तेल में मिलाकर मालिश करने से गृध्रसी मिटती है।
22 अर्दित (मुंह टेढ़ा होना) होने में अकरकरा :-
उशवे के साथ अकरकरा का 100 मिलीलीटर काढ़ा
मिलाकर पिलाने से अर्दित मिटता है।अकरकरा का चूर्ण और राई के चूर्ण को शहद
में मिलाकर जिहृवा पर लेप करने से अर्धांगवात मिटती है।
प्रति एकड़
फसल का नाम : अकरकरा
समयावधि : 6 से 8 महीने
लगाने का समय : अक्टूबर/नवम्बर
कटाई : अप्रेल/मई
अनुमानित लागत : 12 से 15 हजार
अनुमानित उत्पादन : 5 क्विंटल
अनुमानित लाभ : 1 से 1 लाख 50 हजार
खाद : मात्र गोबर खाद
पानी : 8 से 10 पानी
कोई पेस्टिसाइड नहीं
बाजार की व्यवस्था दी जायेगी।
बीज की उपलब्धता : संस्थान से जुड़े केंद्र पर उपलब्ध है।
फसल का नाम : अकरकरा
समयावधि : 6 से 8 महीने
लगाने का समय : अक्टूबर/नवम्बर
कटाई : अप्रेल/मई
अनुमानित लागत : 12 से 15 हजार
अनुमानित उत्पादन : 5 क्विंटल
अनुमानित लाभ : 1 से 1 लाख 50 हजार
खाद : मात्र गोबर खाद
पानी : 8 से 10 पानी
कोई पेस्टिसाइड नहीं
बाजार की व्यवस्था दी जायेगी।
बीज की उपलब्धता : संस्थान से जुड़े केंद्र पर उपलब्ध है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआपने जिनसे बीज लिया है कृपया उनसे संपर्क करें,हमारे द्वारा दिए गए किसानों के पूरे जेरमिनाशन है।
Delete20 november ko boya tha
ReplyDeleteआपने जिनसे बीज लिया है कृपया उनसे संपर्क करें,हमारे द्वारा दिए गए किसानों के पूरे जेरमिनाशन है।
DeleteSir mne aapse bij nahi liya
ReplyDeleteMne indor se bij liya tha kisi Rahul patel se usme 1% bhi jarmination nahi huaa